undefined

रुड़की रोड फायरिंग प्रकरण में तीन हमलावर नामजद

गुरूवार की रात बाइक सवार दो युवकों को घेरकर किया गया था हमला, फायरिंग से मची थी अफरातफरी

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड पर वर्चस्व की अना के कारण युवकों के दो गुटों के बीच चल रही खींचतान के कारण हुई फायरिंग और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर निवासी राहुल सोलंकी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा अर्पित सोलंकी पुत्र शिवकुमार निवासी शाहबुद्दीनपुर अपने दोस्ता मनीष उर्फ गरीश पुत्र पप्पू सोलंकी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से शहर की ओर जा रहे थे।

इसी बीच फ्रैंडस कालोनी निवासी उज्जवल त्यागी, वंशु त्यागी पुत्र संजय त्यागी निवासी जनकपुरी और विष्णु निवासी आनन्दपुरी अपने 8-10 साथियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार लिये हुए खड़े थे। इन लोगों ने बाइक सवार अर्पित और मनीष को घेरकर रोक लिया तथा हमला कर दिया। अर्पित और मनीष को इस हमले में चोट आई। अर्पित की हालत गंभीर हो गई थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आती देखकर हमलावर फायरिंग करते हुए धमकी देकर फरार हो गये। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में तीनों हमलावरों और अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों के युवकों में किसी मामले को लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी। इसी अना में यह हमला किया गया है।

Next Story