चांद अंसारी की हत्या मे शामिल तीन को भेजा जेल

मोरना मोरना मे सोमवार की शाम जानसठ मार्ग पर हुई मारपीट मे गंभीर रूप से घायल हुए युवक फरीद उर्फ़ चांद की मौत के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर गांव मे तनाव की आशंका बनी बनी हुई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना मे बीते 17 मार्च की शाम जानसठ मार्ग पर स्थित मस्जिद के सामने अंसारी व अब्बासी समाज के दो पक्षों मे मारपीट हो गयी थी जिसमें 18 वर्षीय फरीद उर्फ़ चाँद अंसारी व उसका साथी अहमद निवासी भुवापुर मार्ग व दूसरे पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गये थे।जिनमे फरीद उर्फ़ चांद अंसारी की बुधवार की सुबह अस्पताल मे दौराने उपचार मौत से हो गयी थी। चांद अंसारी की मौत से हड़कंप मच गया व तनाव की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
वहीं मृतक के पिता ने आबिद, समीर उर्फ़ आफ़ताब, बाबर व शब्बू पुत्रगण माजिद अब्बासी व माजिद तथा शाहबाज़ पुत्र हनीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने हत्या मे शामिल आबिद,समीर उर्फ़ आफताब व शब्बू उर्फ़ शबाब पुत्रगण माजिद अब्बासी को मोरना के निकट ककराला राजबाहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह फरार होने की फिराक मे थे। आरोपियों की निशानदेही चांद की हत्या मे प्रयुक्त लाठी डंडो तबल व बलकटी को बरामद करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। समीर उर्फ़ आफ़ताब यू ट्यूबर बताया गया है। जिसके लाखों दर्शक इंटरनेट पर जुड़े बताये गये हैं।