undefined

टाप-10 शातिर गैंगेस्टर अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की रीढ़ पर चोट करने में सफल नजर आ रही है। प्रतिदिन पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में बदमाशों की शामत आ रही है।

टाप-10 शातिर गैंगेस्टर अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस का लगातार गुडवर्क सामने आ रहा है। दिन रात चैकिंग में जुटी पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने मे ंसफल नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में भौराकलां पुलिस ने एक शातिर गैंगस्टर को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा गढी चैराहा शिकारपुर रोड पर चैकिंग की जा रही थी। इस बीच पुलिस ने वहां पर एक संदिग्ध युवक को आते हुए देखा। शक हाने पर पुलिसकर्मियों ने इस युवक को रोक लिया और पूछताछ की। तलाशी लेने पर इस युवक के पास से अवैध असलहा बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भौराकलां थाना प्रभारी ने बताया कि आज चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 01 शातिर टाप-10, गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शोऐब पुत्र नौशाद निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर है। इस अभियुक्त से पुलिस ने तलाशी में एक तमन्चा देशी मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना भौराकलां का टाप-10 अपराधी है। जिस पर गौकशी, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर अधिनियम आदि में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Next Story