नशीली गोलियों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
प्रतिबंधित एलप्राजोलम 0.5 की 360 गोलियां और नाजायज चाकू बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर किस्म के अभियुक्तों की अवैध नशीली 360 गोलियाँ व एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 16 मई को चौकिंग व गश्त के दौरान भूमिया मन्दिर से 40 कदम दूरी गन्दे कुए का तरफ से अभि0 1.विजय उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी 96/64 मौ0 द0 कृष्णापुरी रूपा स्कूल वाली गली थाना को0नगर मु0नगर 2.सलमान पुत्र इलियास निवासी आबिद ताहरी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर,मु0नगर को अवैध नशीली 360 गोलियाँ व एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभि0 गणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने विजय उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी 96/64 मौ0 द0 कृकृष्णापुरी रूपा स्कूल वाली गली थाना को0नगर मु0नगर, सलमान पुत्र इलियास निवासी आबिद ताहरी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर,मु0नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह नशीली गोलियाँ मैने एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदी है । जिसका नाम में नहीं जानता हूँ , और मैं होटल ढाबे पर आने जाने वाले नशे के आदि व्यक्ति व आस पास घूम घूम कर नशे के आदि व्यक्ति व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हूँ ।