undefined

दो शातिर चोर दबोचे, चोरी की 6 बाइकें बरामद

खतौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान आदमपुर मोचडी चौराहे से की गिरफ्तारी, डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं दर्ज

दो शातिर चोर दबोचे, चोरी की 6 बाइकें बरामद
X

मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाया है। इस शातिरों के पास से पुलिस ने चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं। इनके खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत पाये गये हैं। दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खतौली पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 06 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं। इस सम्बंध में एसएचओ खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के विरू( धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम उप निरीक्षक मशकूर अली त्यागी चौकी प्रभारी मण्डी व उप निरीक्षक मागेराम कर्दम चौकी प्रभारी पमनावली अपनी टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान ग्राम आदमपुर मोचडी कढली के चौराहा से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन अभियुक्तों ने अपने नाम आसिफ उर्फ लोहरू पुत्र इंसाद निवासी जंजीर वाली गली सद्दीकनगर कस्बा खतौली और अजीम पुत्र महरूद्दीन उर्फ कल्लू निवासी मौहल्ला सराफत कस्बा खतौली बताये। एसएचओ के अनुसार अभियुक्त आसिफ के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा का चैचिस व इन्जन तथा अजीम के कब्जे से भी एक चैसिस व इन्जन सुपर स्पलैण्डर का तथा एक नाजायद चाकू बरामद हुआ।

इन अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाईकिल सहित कुल छः मोटर साईकिल बरामद हुई। इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मागेराम कर्दम, उप निरीक्षक मशकूर अली, कांस्टेबल राहुल, कुलदीप कुमार, मोहित कुमार शामिल रहें। उन्होने बताया कि पकडे गए दोनो ही अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है। इनके खिलाफ डेढ दर्जन मुकदमों की जानकारी मिली है। इनके विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Next Story