प्रसव पीड़िता की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा
मोरना के प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। प्रसव पीड़िता की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मोरना के प्राइवेट अस्पताल में हंगामा काटते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ निवासी इंदरजीत ने बताया कि उसका भाई बबलू रेलवे में पुलिस कर्मचारी है। सोमवार दोपहर उसकी भाभी लोकेश देवी पत्नी बबलू को प्रसव पीड़ा हुई, तो उसे मोरना में जानसठ मार्ग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। चार बजे के लगभग लोकेश देवी का उपचार शुरू किया गया। सामान्य डिलीवरी बताकर रात 10 बजे जांच के लिए टेस्ट आदि कराए गए। रात्रि 12 बजे लोकेश की डिलीवरी को गम्भीर बताया गया तथा चिकित्सक ने मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में प्रसव पीड़िता की हालत बेहद चिंताजनक बताकर उसको बेगराजपुर के लिए रेफर किया गया, जहां पर परिजन उसको लेकर गये तो वहां के चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत हो जाने के बाद आज सवेरे मोरना स्थित अस्पताल पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। आरोप है कि मोरना के अस्पताल में ही महिला की हालत बिगाड़ दी गयी। परिजनों को सही जानकारी नहीं दी गयी है। परिजनों के साथ यहां पर ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। वहीं डॉक्टर वहां पर मौजूद नहीं मिले।