रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शातिर ईनामी बदमाश, चेन्नई तक है पुलिस को तलाश
विशाल बावरिया पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराधों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर। जीआरपी को आज चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी के जवानों ने 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। यह बदमाश काफी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या और लूट सहित अनेक संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इस शातिर बदमाश की तलाश चेन्नई पुलिस को भी है। यह बदमाश अपने गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।
मंगलवार अलसुबह ही जीआरपी मुजफ्फरनगर को बड़ी सफलता मिली। जीआरपी के जवाबन जब स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे, तो इसी दौरान चैकिंग में एक शातिर बदमाश उनके हाथ लग गया। इस बदमाश की तलाश चेन्नई तक पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक मामलों में की जा रही है। जीआरपी की इस उपलब्धि को मीडिया से साझा करने के लिए यहां गाजियाबाद से पहुंचे सीओ जीआरपी रमेश चन्द त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को सवेरे प्रतिदिन की भांति ही जीआरपी थाना प्रभारी एमआर कर्दम के नेतृत्व में पुलिस कर्मी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे।
इसी बीच उनकी निगाह प्लेटफार्म नम्बर एक पर सहारनपुर की ओर बैठे एक युवक पर टिक गई। युवक के हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत होने पर जीआरपी के जवानों ने उसके पास जाकर पूछताछ की और तलाशी ली, इस चैकिंग में युवक के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अवैध असलहा मिलने पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी थाने लाकर प्रभारी एमआर कर्दम द्वारा युवक से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम विशाल बावरिया बताया। सीओ रमेश चन्द त्रिपाठी ने बताया कि विशाल बावरिया पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराधों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
उन्होंने इस उपलब्धि पर जीआरपी थाना प्रभारी और उनकी टीम की प्रशंसा की। थाना प्रभारी एमआर कर्दम ने बताया कि विशाल बावरिया 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश है और वह अपने गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों में लूटपाट व अन्य अपराध करने में माहिर है। उसके खिलाफ फतेहपुर, रोहतक, करनाल, सहारनपुर सहित अन्य जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि हत्या और अन्य वारदातों के मामलों में चेन्नई पुलिस भी विशाल बाविरया की तलाश कर रही है।