undefined

जो बोया है, वो ही काटना पड़ेगाः जयंत चौधरी

खतौली में आकर भाजपा पर गरजे रालोद प्रमुख, कहा-इनको कोर्ट ने दण्ड दिया, इस पर अब बात नहीं होनी चाहिए हम मजबूती से जनता के बीच आये हैं और चुनाव लड़ेंगे, वो किसको लड़ा रहे उनका फैसला

X

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज सियासी गरमाहट पूरी चरम पर नजर आई। एक तरफ भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को दो साल की सजा के बाद उनकी विधायकी कायम रहने पर आवाज उठाने और फिर एक चिट्ठी के सहारे विक्रम को आयोग्य कराने के कारण विपक्ष के हीरो बने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खतौली क्षेत्र में तीन गांवों में सभाओं को सम्बोधित किया तो वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी राजनीतिक पारा चढ़ाने के लिए खतौली विस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच नजर आये। जयंत चौधरी ने कहा कि इन लोगों ने जो बया है, वो ही यह काट रहे हैं।


जयंत चौधरी ने खतौली क्षेत्र में जनसभाओं के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुमित्रानंदन पंत ने कहा है कि व्यक्ति जो बोता है, वही उसको काटना पड़ता है। इनके साथ भी यही हुआ है। विधायक विक्रम सैनी को कोर्ट ने दण्ड दिया है तो इस पर अब कोई बात नहीं होनी चाहिए। आज खतौली में फिर से चुनाव होने जा रहा है, तो हम यहां पर मजबूती के साथ जनता और किसानों की आवाज उठाने के लिए आये हैं। इस चुनाव में अखिलेश यादव प्रचार करेंगे या नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते हैं, यह फैसला अखिलेश को करना है, वो आयेंगे तो स्वागत है, लेकिन हम अपनी मजबूत तैयारी कर रहे हैं।


जयंत चौधरी ने भाजपा और उसकी सरकारों पर किसान विरोधी मानिसकता के साथ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी को पता है कि किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चला। यह देशव्यापी आंदोलन किसानों के हक के लिए चला, लेकिन यूपी चुनाव से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों से वादा किया था कि उनके अधिकारों को लेकर सरकार काम करेगी, एमएसपी पर काम होगा, पीएम पर भरोसा करके किसान अपने गांव और घरों को लौट गये थे, लेकिन उनके साथ धोखा हुआ, आज तक भी सरकार ने वादों के अनुसार फैसला नहीं किया है। जयंत चौधरी ने यूपी सरकार के मुखिया योगी पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि पिछले साल चुनाव होने के कारण सरकार ने 26 सितम्बर को गन्ना मूल्य घोषित कर दिया था, लेकिन अब नवंबर लग चुका है, शुगर मिल चल चुकी हैं, किसानों को नहीं पता कि उनको गन्ना मूल्य क्या मिलेगा।

उन्होंने कहा कि किसानों को डेढ साल में पेमेंट मिलता है, इस दौरान उनको यह भी नहीं पता होता कि उनको भाव क्या मिलेगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अब खतौली में उपचुनाव है, 5 दिसंबर को वोट पडेंगे तो क्या सरकार इससे पहले गन्ना मूल्य घोषित करेगी? जयंत ने भाजपा की ओर से अयोग्य विधायक विक्रम सैनी की पत्नी को चुनाव लड़ाने की चर्चा के सवाल पर कहा कि भाजपा का चरित्र यही है, भाजपा गुजरात में भी यही कर रही है। विक्रम सैनी को कोर्ट ने दण्डित किया है, उनको दोषी ठहराया है, हालांकि इसमें परिवार का दोष नहीं है, लेकिन भाजपा इस कदम से जनता के बीच क्या संदेश देना चाहती है, ये सभी लोग समझ रहे हैं। हम इस पर बात नहीं करना चाहते, हम केवल यही कह सकते हैं कि हम इस चुनाव को मजबूती से लड़ेंगे और कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने तीनों सभाओं को सफल बनाने के लिए जो मेहनत की, उसको देखकर जयंत चौधरी भी प्रसन्न नजर आये और उनकी पीठ थपथपाकर खुशी जाहिर करने के साथ ही यह चुनाव मजबूती के साथ आपसी सामंजस्य से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपकर गये।


Next Story