undefined

जनता के बीच जब पालिकाध्यक्ष ने कहा-जनहित के लिए हर कठिनाई मंजूर

रुड़की चुंगी से जेसीबी मशीन द्वारा अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई कराई।

मुजफ्फरनगर। चुनाव के दौरान भेदभाव रहित और चहुंमुखी विकास के अपने वायदे पर नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल आज भी कायम हैं। उन्होंने जिस जेसीबी मशीन का कल उद्घाटन किया था, उसी मशीन को लेकर आज जनसेवा के लिए मैदान में उतरी नजर आई। उन्होंने नाले की तली झाड़ सफाई करायी तो वहीं डेंस रोड को जनता को समर्पित किया और वादा किया कि वह जनहितों के मामले में हर कठिनाई का सामना करने को तैयार हैं।


आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगर में जल निकासी को ध्यान में रखते हुए आज रुड़की चुंगी से जेसीबी मशीन द्वारा अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई कराई। रुड़की चुंगी से होते हुए पुलिस चौकी से दीपक पैलेस की तरफ से नालों की तली झाड़ सफाई कराई स्थानीय लोगों एवं आने जाने वाले लोगों ने रुक कर पालिकाध्यक्ष का आभार जताया और सभी लोग काफी खुश नजर आए। उसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 30 में एक डेंस रोड का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर वार्ड के काफी लोग इकट्ठा थे। सड़क बनने से सभी लोग काफी खुश नजर आए और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए और फिर बाद में पूरे वार्ड का स्थानीय सभासद के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि मैं आज भी इलेक्शन के समय अपने किए हुए वादों को पूरा कर रही हूं। जैसा कि हमने कहा था कि विकास किया है विकास करेंगे, इसी तर्ज पर मैं दिन रात जनहितों को लेकर काम कर रही हूं। आप शहर की जनता ने बड़े ही प्यार से मुझे नगर की सेवा करने के लिए चेयरमैन के पद पर बिठाया है।

मैं हमेशा शहर वासियों की सेवा में खड़ी रहूंगी चाहे मुझे कितनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़े। इसके बाद रुड़की रोड डिवाइडर पर कार्य कर रहे माली को पौधों की सही से देखभाल करने के लिए कहां गया और अपने सामने खड़े होकर कुछ पौधों की कटाई कराई। इसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा एमपीएस का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद सलेक चंद कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story