अवैध सम्बंध का विरोध करने पर पत्नी को पीटा, धोखे से निकलवा दिया गर्भाशय
पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मायके में रह रही पीड़िता
मुजफ्फरनगर। अवैध सम्बंधों का विरोध करने के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति पर मारपीट करने और धोखे से ऑपरेशन कराकर उसका गर्भाशय निकलवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से उसका मेडिकल परीक्षण कराने की भी मांग की है। महिला ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का भी आरोप लगाया है, वो वर्तमान में अपने पिता के घर पर रहकर गुजारा कर रही है।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी सीमा पुत्री लक्ष्मण ने सीओ खतौली यतेन्द्र सिंह नागर से मिलकर उनको प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें महिला ने बताया कि उसकी शादी परिजनों ने करीब 11 साल पहले मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के गांव सुरानी निवासी राकेश पुत्र कबूल सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद सीमा ने दो पुत्रों को जन्म दिया। सीमा ने आरोप लगाया कि इसी बीच उसके पति राकेश के किसी युवती के साथ अवैध सम्बंध बन गये। कुद समय बाद जब उसको इन सम्बंधों का पता चला तो पहले पति इंकार करता रहा, लेकिन विरोध करने पर वो अपनी पत्नी सीमा के साथ मारपीट करते हुए उसका उत्पीड़न करता चला आ रहा था। सीमा ने यह भी आरोप लगाया कि इसी बीच उसके पति ने उसको मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया और धोखे से ऑपरेशन कराकर उसका गर्भाशय ही निकलवा दिया। जब इसकी जानकारी हुई तो सीमा ने पति का विरोध किया, आरोप है कि इसी के कारण एक अपै्रल को उसके पति ने उसको बुरी तरह से पीटा और अपने घर से जबरदस्ती निकाल दिया। वो अपने पिता के घर गांव गालिबपुर आकर रह रही है। महिला की शिकायत पर सीओ खतौली ने थाना प्रभारी खतौली को मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिये। एसएचओ उमेश रोरिया ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया है।M