undefined

मुजफ्फरनगर......दोगुने अंतर से जीतेंगे खतौली सीट, विकास रहेगा मुद्दाः भूपेन्द्र चौधरी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा-चुनाव के समय ही सड़क पर उतरता है विपक्ष, हमारा काम जनता देख रही

X

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि खतौली क्षेत्र की जनता पार्टी के साथ है, इस उपचुनाव को भाजपा दोगुने अंतर से जीतने जा रही है। जनता के बीच जवाब हमें नहीं, बल्कि विपक्ष को देना है। मैनपुरी में किसको लड़ाना है, यह तय हाईकमान करेगा। एक मुलाकात पर चर्चा करना ठीक नहीं है।



प्रदेश संगठन की कमान मिलने के बाद पहली बार यहां उपचुनाव और निकाय चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए आये प्रदेशाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौधरी ने गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद करीब 6 महीने तक विपक्ष गायब रहा है, अब चुनाव आए तो फिर से निकल पड़ा है। ऐसे में जवाब हमें नहीं, जनता के बीच जवाब विपक्ष को देना है। उन्होंने कहा कि हम लोग धरातल पर लगातार अपनी पार्टी के कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ ही विकास कार्यों को जनता और समाज की सेवा करते हुए सामने रख रहे हैं, हमारी सरकार लगातार काम कर रही है, जो जनता देख रही है और समझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में नगर निकाय चुनाव और लोकसभा व विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में सरकारों के काम को जनता के बीच रखेगी। सरकार द्वारा कराये गये कार्यों और विकास को ही मुद्दा बनाया जायेगा। हम खतौली विधानसभा के उपचुनाव में पहले की अपेक्षा दोगुने मतों से फिर खतौली विधानसभा में जीत दर्ज करने जा रहे हैं।




अपर्णा यादव से मुलाकात और इसके बाद चल रही अटकलों के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन में अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वह मेरे आवास आई थी और शुभकामनाएं दी। मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में अपर्णा को लेकर कोई भी फैसला पार्टी नेतृत्व व दिल्ली हाईकमान को ही करना है। यहां पहुंचने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पार्टी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।


Next Story