undefined

महिला पहलवान देश की बेटियां, न्याय दे सरकारः नरेश टिकैत

महिला पहलवानों के समर्थन में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे खाप चौधरी, हरियाणा व राजस्थान के खाप चौधरियों के साथ राकेश टिकैत, रालोद विधायक राजपाल बालियान, सपा विधायक अतुल प्रधान भी रहे मौजूद

महिला पहलवान देश की बेटियां, न्याय दे सरकारः नरेश टिकैत
X

मुजफ्फरनगर। यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ गुरूवार को सर्वखाप के मुख्यालय गांव सौरम में आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में पांच राज्यों के खाप चौधरी, किसान प्रतिनिधि और राजनेताओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर सरकार के रवैये की जमकर निंदा की। बालियान खाप के चौधरी और भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार यह ना भूले कि जिन महिला पहलवानों का दिल्ली पुलिस के पैरों तले दमन कराया गया है, वो देश की बेटियां हैं, उनको सरकार जातियों में बांटकर नई राजनीति कर रही है, जबकि सरकार का काम न्याय देना होता है। खाप चौधरियों में भी सरकार के प्रति आक्रोश नजर आया, उन्होंने चेतावनी दी कि बेटियों के बल पूर्वक उत्पीड़न पर 2024 में अंजाम भुगतना होगा।




आज गांव सौरम में सर्वखाप महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें महिला पहलवानों के आंदोलन को सर्वसमाज से समर्थन दिया गया और इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का आह्नान किया। बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर के शोरम में महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें खुलकर उतर आई। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बृजभूषण को बचाने का प्रयास का रही है। जबकि उनपर लगे आरोपों में गिरफ्तारी तय है। बृजभूषण की गिरफ्तार न होने से पहलवान नाराज हैं। वह अपने मेडल गंगा में बहाने गए थे। मैंने उन्हें मनाकर रोका है। सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। हमनें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी बात की है, दूसरे मंत्रियों और नेताओं से भी इस बारे में बात की गई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनपर भी दबाव है। आज की महापंचायत में सिर्फ पहलवानों के मुद्दे पर ही चर्चा की गई है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि महिला पहलवान भी देश की बेटियां हैं। बात सिर्फ न्याय की होनी चाहिए। जंतर-मंतर पर जो हुआ, क्या वह किसी सभ्य समाज में स्वीकार्य हो सकता है। यह गलत हुआ है। सोरम में खाप चौधरियों के सामने यह मामला रखेंगे और समाधान निकालने का प्रयास होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार इसमें बेटियों को न्याय नहीं दिला पाती है तो पंचायत अपनी रणनीति पर अमल करते हुए अगला कदम उठायेगी। सरकार को पांच दिन का समय दिया गया है। सरकार बेटियों के प्रति काम करे और समाज में विश्वास हासिल करे।


इस दौरान त्यागी, ब्राह्मण, भूमिहार समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि दिल्ली के डीजीपी अपनी मर्यादा भूल गए हैं। इन लोगों ने हमारी बेटियों को जातियों में बांट दिया है, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब ये विदेश में खेलने गईं थीं, जीतकर लौटीं थी तो क्या आपने इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश की बेटियां थी। लेकिन आज पुलिस के सिपाही इनके सिर पर पैर रखकर खड़े हैं यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर यह सब किया गया। इसका खामियाजा 2024 में आपको भुगतना पड़ेगा। यदि इन्होंने हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे।







पंचायत में खाप चौधरियों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा समर्थक पहुंचे। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के खाप चौधरियों और महत्वपूर्ण लोगों को पंचायत की सूचना दी गई थी। दोपहर 12 बजे से यहां लोग पहुंचने शुरू हो गए। दोपहर दो बजे से पंचायत शुरू हुई। पहले यह पंचायत सर्वखाप चौपाल सौरम में की जा रही रही थी, लेकिन इसको बाद में वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज शाहपुर में बदला गया। पंचायत स्थल पर चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। किसान नेता बबलू बालियान ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगो के लिए भंडारो की व्यवस्था करने के साथ ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग किसान फेरू सिंह ने बताया कि सोरम मेे आयोजित पंचायत मे देश और समाज के अलावा पीडितो को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिए गए है वह सदैव सफल हुए है। बता दे कि जंतर-मंतर से पहलवानो का धरना हटाए जाने के बाद से क्षुब्द पहलवान मंगलवार को अपने मेडल गंगा मे प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह अन्य खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार पहुंचे और पहलवानो को समझा-बुझाकर रोका था। पहलवानो ने बालियान खाप के चौधरियो को पांच दिन का समय देकर मेडल सौंप दिए थे। महापंचायत मे यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली सहित पंाच राज्य की खाप पंचायते शामिल हुई है। यहां पर मुख्य रूप से रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, राकेश टिकैत के अलावा सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, गठवाला खाप से बाबा श्याम सिंह, चंद्रवीर सिंह निर्वाल खाप, देशखाप से चौ0 सुरेेद्र सिंह, पालम 360 खाप से चौ0 सुरेन्द्र सिंह सौलंकी, कालखंडे खाप से चौ संजय सिंह, सहरावत खाप से चौ0 वरूण, सुभाष सिंह चौबीसी छपरौली, राठी खाप से चौ0 अजीत सिंह सहित अन्य खाप चौधरी और किसान नेता मौजूद रहे।


Next Story