युवक ने लगाई पर्दाफाश में छलांग, नहीं मिला सुराग

X
Dilsad Malik7 March 2021 1:09 PM IST
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के पास पर्दाफाश झील में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर गोताखोर व भारी पुलिस फोर्स युवक को तलाश करने में जुटी हुई है। युवक के पर्दाफाश में छलांग लगाने के बाद यहां पर भीड़ का जमावड़ा लग गया था। युवक को पर्दाफास में घुसकर गोताखोरों ने काफी दूर तक तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। युवक की तलाश जारी है।
Next Story