undefined

जीरो ड्रग्स अभियान-कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की स्मैक

मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के नेतृत्व में थाने के एसएसआई राकेश शर्मा ने टीम के साथ मिलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

जीरो ड्रग्स अभियान-कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की स्मैक
X

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ (स्मैक) सप्लायर गैंग की बाद मुठभेड मय 300 ग्राम स्मैक कीमत करीब 5 लाख रूपये व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित व वारण्टी अभियुक्तांे की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के दौरान गश्त के दौरान दिनांक-20.02.2021 को काली नदी शामली रोड पर पुल के पास 06 व्यक्तियांे संदिग्ध अवस्था में खडे देखा जिनके द्वारा पुलिस को देखते ही पुलिस की सरकारी गाडी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे और मौके से चार अभियुक्त मोफीक, मेहरबान, तेजेन्द्र, व अब्बास को गिरफ्तार किया गया जबकि दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये अभियुक्त गण के कब्जे से अलग अलग करीब 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई एवं अभियुक्त अब्बास के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये।

शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि अभियुक्तगण ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि मौके से फरार अभियुक्त गण शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग नि 0 हडिया मौ 0 थाना सिविल लाइन मु 0 नगर व असलम अंग पुत्र अखलाख नि 0 उपरोक्त दोनों ड्रम्स स्पलायर हैं जो इस माल को हमे देकर मौके से भाग गये है हम सभी ड्रग्स (स्मैक) बेचने का कारोबार करते हैं, जिससे अच्छी कमाई हो जाती है बरामद स्मैक की कीमत बाजार में करीब 05 लाख रूपये है। अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

इस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता 1. मोफीक पुत्र अब्दुल करीम नि 0 बार्ड नं 0 07 अन्सारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेह गंज जनपद बरेली 2. मेहरबान पुत्र छोटे नि ० उपरोक्त 3. तेजेन्द्र पुत्र महिपाल नि 0 ग्राम सीमली थाना शाहपुर मु 0 नगर 4. अब्बास पुत्र हाजी भूरा नि 0 किदवईनगर थाना को 0 नगर

अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण 1. मु 0 अ 0 स0-117 ध् 2021 धारा 307 भादवि थाना को नगर मुनगर मोफीक आदि 06 नफर 2. मु 0 अ 0 सं 0 118ध्2021 धारा 8ध्22 एनडीपीएस एक्ट थाना को नगर मुनगर बनाम मोफीक 3. मु अ 0 सं 0 119ध्2021 धारा 8ध्22 एनडीपीएस एक्ट थाना को 0 नगर मुनगर बनाम मेहरबान 4. मु 0 अ 0 सं 0 120ध्2021 धारा 8ध्22 एनडीपीएस एक्ट थाना को 0 नगर मुनगर बनाम तेजेन्द्र 5. मु 0 अ 0 स 0 121ध्2021 धारा 8ध्22 एनडीपीएस एक्ट थाना को नगर मुनगर बनाम अब्बास 6. मु 0 अ 0 सं 0 122ध्2021 धारा 3ध्25ध्27 ए एक्ट थाना को 0 नगर मुनगर बनाम अब्बास अभियुक्त अब्बास पत्र हाजी भरा नि 0 किदवईनगर थाना को 0 नगर मनगर का अपराधिक इतिहास 1. मु 0 अ 0 स0-117 ध् 2021 धारा 307 भादवि थाना को 0 नगर मु 0 नगर। 2 मु 0 अ 0 स 0 121ध्2021 धारा 8ध्22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोनगर मुधनगर

बरामदगी का विवरण 300 ग्राम स्मैक कीमत करीब 05 लाख रुपये एक तमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम 1. उनि व 0 उ 0 नि 0 राकेश शर्मा 2. उ 0 नि 0 जयप्रकाश भास्कर 3. उ 0 नि 0 अक्षय शर्मा 4. है 0 का 0 174 अमित कुमार तेवतिया 5. है 0 का 0 321 जितेन्द्र 6. का 0 1071 अलीम 7. का 0 1074 विपिन राणा 8. का 0 747 अरविन्द कुमार सराहनीय कार्य थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर

Next Story