दीपिका पादुकोण से कल एनसीबी करेगी पूछताछ
दीपिका से 25 सितंबर को पूछताछ होगी। समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो रही हैं
नई दिल्ली। गोवा में शूटिंग कर रही दीपिका पादुकोण को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में समन भेजा है। दीपिका से 25 सितंबर को पूछताछ होगी। समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम सामने आया है।
इस मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण के अलावा रकुल प्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाटा, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजा है। एनसीबी दीपिका से 25 सितंबर और श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ करेगी। फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाटा से गुरुवार को एनसीबी पूछताछ कर रही है। रकुल प्रीत सिंह को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि रकुलप्रीत की टीम का कहना है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला है।
ड्रग्स मामले में जया साहा से पूछताछ के दौरान इनका नाम सामने आया था। जया साहा सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर रही है। जया साहा ने पूछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है। दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन खराब सेहत के चलते उसने और समय मांगा। करिश्मा को शुक्रवार को पेश होने से छूट दी गई है। करिश्मा के व्हाट्स एप चैट में डी के साथ ड्रग्स के बारे में बातचीत सामने आई है। एनसीबी जानना चाहती है कि यह डी नाम का शख्स कौन है। एनसीब ने अभी तक इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं।