रोज देश में मिल रहे चालीस हजार से अधिक कोरोना केस बढा रहे चिंता
X
Rishiraj Rahi2 Aug 2021 9:43 AM IST
नयी दिल्ली। देश में बीते हफ्ते लगभग रोज कोरोना के नए केस 40 हजार से अधिक रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस के 40 हजार 134 केस आए हैं। वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है, जो कि चिंता का विषय है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 36 हजार 946 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 718 एक्टिव मामले हैं। यह आंकड़ा कुछ समय पहले 4 लाख से नीचे चला गया था। इस दौरान कोरोना से 422 लोगों ने जान भी गंवा दी है। अब तक देश में कोरोना ने 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की जान ले ली है।
Next Story