undefined

सीए के टॉपर्स में भाई बहन की जोड़ी ने किया कमाल

सीए के टॉपर्स में भाई बहन की जोड़ी ने किया कमाल
X

नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर की लिस्ट जारी हुई. टॉपर्स की लिस्ट ने सभी को हैरान करके रख दिया. इस वर्ष, नंदिनी अग्रवाल ने न्यू कोर्स में ऑल इंडिया रैंक, AIR 1 हासिल किया है, जबकि रूथ डिसिल्वा ने पुराने कोर्स की परीक्षा में टॉप किया है. खास बात यह है कि नंदिनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल किए हैं.

सीए फाइनल में टॉप करने वाली नंदिनी अग्रवाल की उम्र 19 साल है. नंदिनी के पिता एक टैक्स कंसल्टेंट हैं और मां गृहिणी हैं. टॉपर नंदिनी की ये कोई पहली सफलता नहीं हैं. इसके पहले 12वीं की परीक्षा में भी उन्होंने टॉप किया था. नंदिनी अग्रवाल को सीए की परीक्षा में 800 में से 614 अंक हासिल हुए हैं. वहीं, भाई सचिन अग्रवाल को 568 अंक प्राप्त हुए हैं. भाई बहनों की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

Next Story