undefined

एक अक्टूबर से बदल रहा रेलों का टाइम टेबल

एक अक्टूबर से बदल रहा रेलों का टाइम टेबल
X

नयी दिल्ली। नॉर्दन रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी दीपक कुमार के मुताब‍िक 01 अक्‍टूबर तथा इसके पश्चात ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है. रेलयात्रियों से आग्रह है क‍ि अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलगाड़ी के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय आद‍ि की जानकारी रेलवे पूछताछ से लेकर कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें.

रेलवे की ओर से ज‍िन 12 जोड़ी ट्रेनों की समय सार‍िणी में पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है वो सभी प्रत‍िद‍िन चलने वाली हैं. यह सभी द‍िल्‍ली जंक्‍शन, बठ‍िंडा, अंबाला, ज‍ींद, फ‍िरोजपुर, कालका, हर‍िद्वार, अमृतसर, ह‍िसार, कुरुक्षेत्र, प्रयागराज संगम, आलमनगर, टनकपुर, कोटद्वार आद‍ि के बीच संचाल‍ित होती हैं. यह सभी ट्रेनें नए टाइम टेबल और नए नंबरों के साथ संचाल‍ित होंगी. इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल इस प्रकार से होगा:-

Next Story