भवानीपुर में मतदान शुरू, भाजपा ने लगाया धांधली का आयोजन
X
Rishiraj Rahi30 Sept 2021 10:29 AM IST
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने टीएमसी पर धांधली का आरोप लगाया है।
मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके. सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हुआ. प्रशासन ने वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. हर बूथ पर केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं.
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने आज सुबह 72 नंबर वार्ड का दौरा किया. उन्होंने कहा, 'मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं.'
Next Story