मध्यम वर्ग को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
X
नयन जागृति29 Jan 2022 9:27 PM IST
नई दिल्ली। देश के 55 करोड़ गरीबों के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ जल्द ही मध्यमवर्ग को भी मिल सकता है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसका एलान कर सकती हैं। आयुष्मान भारत के तहत 10.74 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक सालाना मुफ्त और कैशलेश इलाज की सुविधा दी गई है।
केंद्र सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मध्यमवर्ग को आयुष्मान भारत में शामिल करने की प्रक्रिया पर मंथन कुछ महीने पहले ही शुरू हो गया था। मध्यमवर्ग को इसके दायरे में लाने के लिए कई तरह के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
Next Story