undefined

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से फोन पर बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी से फोन पर बात
X

नई दिल्‍ली। रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से फोन पर बात की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इस बातचीत में उन्‍होंने पीएम मोदी को यूक्रेन की ओर से रूसी हमले और यूकेनी सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बारे में अवगत कराया है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से यूएनएससी में यूक्रेन का समर्थन करने और हमलावरों को रोकने के लिए साथ देने की गुजारिश की है।

यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों को लेकर शनिवार शाम मुंबई में उतरा। यूक्रेनी हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुना गया है। भारतीय नागरिक यूक्रेन से बसों में सवार होकर रोमानिया पहुंच रहे हैं। रोमानिया के शहर बुखारेस्ट से सभी लोग एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार होकर भारत पहुंचे हैं। शनिवार को जब 219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई में उतरा को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें रिसीव किया।

Next Story