आनलाइन गेम एवं जुआ पर रोक लगाने की तैयारी!
मौजूदा समय में आॅनलाइन गेम और जुए की प्रवृत्ति युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर रही है और इसके नियंत्रण के वास्ते केंद्रीय कानून बनाने की जरूरत है।
नई दिल्ली। मौजूदा समय में आॅनलाइन गेम और जुए की प्रवृत्ति युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर रही है और इसके नियंत्रण के वास्ते केंद्रीय कानून बनाने की जरूरत है। इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि आॅनलाइन गेम और गैंबलिंग को 17 राज्यों द्वारा माॅनिटर किया जा रहा है। केंद्र सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है और इसके लिए राज्यों के साथ मिलकर केंद्रीय स्तर पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी दलों को पार्टी लाइन से उठकर काम करने की जरूरत है और इसे रोकने के लिए कैसे सख्त कानून बने, इस पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि समाज के जो प्रतिष्ठित लोग आॅनलाइन गेम का प्रचार करते हैं, उससे युवा प्रभावित ना हो इसके लिए विज्ञापन पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से परामर्श देने का भी प्रावधान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गंभीरता से इस समस्या के निदान के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है।