undefined

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे चलाएगा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे चलाएगा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
X

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे , मुरादाबाद मंडल उनकी सुविधा के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।

1) मुरादाबाद मण्डल में छःजोड़ी परीक्षा स्पेशल गाड़ियों का संचालन होगा ।

2) यह परीक्षा दिनांक :04/10/2020 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय : प्रथम पाली 09:30-11:30, दूसरी पाली 14:30-16:30.

3) परीक्षा केंद्र : बरेली, देहरादून , लखनऊ , गाजियाबाद

4)पूरे देश में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

5) इन गाड़ियों का संचालन अभ्यर्थियों की सुविधा एवं छात्र हितों को ध्यान में रखकर किया गया है।

6) इन गाड़ियों में यात्रा के लिए साधारण यूटीएस टिकट मिलेगा।

7) गाड़ियों का ठहराव सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा।

परीक्षा स्पेशल गाड़ियों की सूची

1) परीक्षा स्पेशल ट्रेन# बरेली (प्रस्थान 23:00) - गाजियाबाद (आगमन-03:30- प्रस्थान-19:00 ) बरेली- आगमन 23:50

2) परीक्षा स्पेशल ट्रेन#बरेली (प्रस्थान-23:00)- लखनऊ -( आगमन -04:05 - प्रस्थान -19:00) बरेली -आगमन 23:40

3) परीक्षा स्पेशल ट्रेन#बालामऊ (प्रस्थान-22:50)- बरेली (आगमन- 02:40 प्रस्थान 19:00) बालामऊ - 22:40

4) परीक्षा स्पेशल ट्रेन #देहरादून (प्रस्थान 21:20) बरेली (आगमन 03:40 प्रस्थान 1930) देहरादून -आगमन-

04:00

5) परीक्षा स्पेशल ट्रेन# मुरादाबाद (प्रस्थान -23:00 ) देहरादून (आगमन 04:20- प्रस्थान 18:00 ) मुरादाबाद- आगमन-23:50.

6) परीक्षा स्पेशल ट्रेन# मुरादाबाद (प्रस्थान - 23:00) अलीगढ़ (आगमन:04:00 प्रस्थान 19:00) मुरादाबाद आगमन 00:05

Next Story