गुजरात में इमारत गिरने से 3 की मौत
गुजरात के वडोदरा महानगर में कल देर रात एक इमारत के धराशायी हो जाने से एक महिला समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी।
X
Dheer Singh29 Sept 2020 12:06 PM IST
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा महानगर में कल देर रात एक इमारत के धराशायी हो जाने से एक महिला समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया की शहर के पाणीगेट थाना क्षेत्र के बावामानपुरा में चार मंजिल वाली एक पुरानी इमारत के गिर जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया। घटना रात 12 बजे के करीब हुई। मृतकों की पहचान कमलेश पटेल (30), उनकी पाटने वसिताबेन (28) और प्रदीप रमेश पटेल (18) के रूप में की गयी है। एक अन्य 19 वर्षीय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को सुरक्षित मलबे से निकाला गया है। सुबह तक मलबे में तलाशी और बचाव का काम जारी था।
Next Story