undefined

85 और भारतीयों को लेकर काबुल से रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का एक और विमान

अफगानिस्तान में फंसे करीब एक हजार भारतीयों को निकालने की चुनौती सरकार के सामने है। भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न भागीदार पक्षों के संपर्क में है।

85 और भारतीयों को लेकर काबुल से रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का एक और विमान
X

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा अमेरिकी सैनिकों के हाथों में है। उनकी मदद से भारत भी अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर घर वापस ला रहा है। इस कडी में भारतीय वायुसेना का विमान 85 और भारतीयों को लेकर स्वदेश आ रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री से सहयोग की अपील की थी। शनिवार को भी भारतीय वायु सेनाके विमान ने काबुल से 85 भारतीयों को निकाला। एएनआई ने घटनाक्रम से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि आईएएफ विमान ताजिकिस्तान में ईंधन भरने के लिए उतरा क्योंकि भारत सरकार के अधिकारी काबुल से भारत के नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं। अफगानिस्तान संकट के बीच काबुल में करीब एक हजार भारतीय फंसे हैं। अफगानिस्तान में फंसे करीब एक हजार भारतीयों को निकालने की चुनौती सरकार के सामने है। भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न भागीदार पक्षों के संपर्क में है। अभी तक भारतीय दूतावास से जुड़े लोगों को निकाला जा चुका है, लेकिन काफी संख्या में भारतीय नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। सुरक्षा संबंधी क्लियरेंस मिलने के बाद भारतीय वायुसेना का विमान अन्य लोगों को लाने के लिए फिर काबुल के लिए रवाना होगा।

Next Story