undefined

पंजाब में चन्नी ने ली शपथ, बाद राजभवन पहुंचे राहुल गांधी

शपथग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजभवन पहुंच पाए। चन्नी के साथसुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है। माना जा रहा है कि इन दोनों को चन्नी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

पंजाब में चन्नी ने ली शपथ, बाद राजभवन पहुंचे राहुल गांधी
X

नई दिल्ली। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है। राहुल गांधी भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। हालांकि, वह राजभवन शपथग्रहण के बाद पहुंचे। शपथग्रहण से पहले सोमवार को चरणजीत चन्नी ने सबसे पहले गुरुद्वारा जाकर माथा टेका। वे पंजाब के पहले दलित सीएम बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित चन्नी को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले रणजीत चन्नी हरीश रावत से मिलने गए।

शपथ ग्रहण के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके फार्म हाउस पर मिलने गए। शपथग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजभवन पहुंच पाए। चन्नी के साथसुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है। माना जा रहा है कि इन दोनों को चन्नी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

Next Story