मुख्य चिकित्सा अधिकारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर मे एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एसीबी की टीम ने रंगेहाथो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकीय बांगड़ चिकित्सालय डीडवाना जिला नागौर को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके परिजन का एपेन्डिक्स का ऑपरेशन करने की एवज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन्द्रराम रणवां पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी नागौर पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन्द्रराम रणवां को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया।