undefined

कोरोनाः टूट गये सारे रिकार्ड, देशभर में 24 घंटों के भीतर 70 हजार से अधिक मामले

कोरोनाः टूट गये सारे रिकार्ड, देशभर में 24 घंटों के भीतर 70 हजार से अधिक मामले
X

नई दिल्ली। आज का दिन देशवासियों के लिये बेहद चिंताभरा दिन रहा। आज एक ही दिन में कोरोना के 70 हजार से भी अधिक मामले सामने आने से सभी की चिंता बढती नजर आ रही है। अब संक्रमितों की संख्या 28.36 लाख से अधिक हो गई। दूसरी ओर देशवासियों के लिये राहत की बात यह है कि आज 58 हजार से अधिक मरीज होकर अपने घरों को पहुंच गये हैं। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28,36,925 हो गया, जबकि मृतकों की संख्या 53,866 हो गयी। इस दौरान 58,793 मरीज स्वस्थ हुए , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 20,96,664 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 9881 बढ़ी है। देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 6,86,395 है। देश में सक्रिय मामले 24.20 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 73.91 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.90 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3808 बढ़कर 1,60,728 हो गयी तथा 346 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,033 हो गया। इस दौरान 9011 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,881 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 1595 बढ़ने से सक्रिय मामले 86,725 हो गये। राज्य में अब तक 2906 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8061 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,26,372 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1315 बढ़ी है और यहां अब 81,113 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 126 बढ़कर 4327 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,64,150 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 705 घटकर 53,155 हो गये हैं तथा 6123 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 296171 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Next Story