undefined

UTTARAKHAND---कैलाश धाम तक सड़क मार्ग से जल्द पहुंचेगे श्रद्धालु

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी बोले-हेमकुंड साहिब जाने के लिए रोपवे बना रही सरकार, मानसखंड मंदिर माला मिशन हमारी बड़ी योजना

UTTARAKHAND---कैलाश धाम तक सड़क मार्ग से जल्द पहुंचेगे श्रद्धालु
X

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कहा कि 1994 की उस रात निर्दोष लोगों पर जब गोलियां चल रही थीं तो सपा और कांग्रेस की सरकारें गूंगी-बहरी हो गई थी। यही कारण है कि उत्तराखंड में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया है और कांग्रेस को नकारकर जनता ने लगातार भाजपा को चुना।


उन्होंने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर सभा में आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। प्रदेश के हित में जो भी कार्य हैं, वो हमारी सरकार के लिए सर्वोपरि हैं। हमारे सामने बहुत चुनौतियां आई हैं, लेकिन हम आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। विकास का यह सफर नहीं थमेगा। कई बड़े गंभीर मुद्दों पर हमने पार पाई है, इन पर निर्णय लेना कठिन था, हमने राज्य हित में निर्णय लेकर दिखाया है। राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। गांवों का विकास हो रहा है। केदारखंड में सभी धामों का विकास हो रहा है। केदारनाथ, बद्रीनाथ के विकास के लिए, पुनर्निमाण काम हो रहा है। बद्रीनाथ का मास्टर प्लान, हेमकुंड तक जाने के लिए रोपवे, केदारनाथ तक गौरीकुंड से रोपवे का काम हो रहा है। )षिकेश-प्रयाग रेलखंड निर्माण तेजी से हो रहा है। मानसखंड क्षेत्र में जो कैलाश की भूमि पर जो भी पौराणिक और धार्मिक स्थलों-मंदिरों के विकास के लिए एक सर्किट बनाने के लिए संकल्प के लिए सिलसिला शुरू किया है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत इस क्षेत्र का विकास कराया जायेगा। आने वाले समय में चार धामों तक पहुंचने जैसे ही कैलाश धाम तक भी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।


समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी थी और केन्द्र में उस समय कांग्रेस की सरकार थी, दोनों सरकारों ने मौन होकर रामपुर तिराहा पर निहत्थे और निर्दोष आंदोलनकारियों पर गोलियों की बौछार और अत्याचार को लेकर खामोशी अख्तियार की। एक शब्द भी नहीं की। 23 साल राज्य की स्थापना को पूर्ण हो गये हैं। राज्य गठन के बाद एक मिथक बन गया कि हर चुनाव में सत्ता बदल रही थी, पहली ब ार राज्य की जनता ने इस मिथक को तोड़ने का काम करते हुए लगातार भाजपा को सेवा करने का मौका दिया, क्योंकि हम ईमानदारी से राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाना चाहते हैं। उत्तराखंड राज्य की मांग का पुरजोर समर्थन भाजपा ने ही किया, सपा को राज्य के लोग एक जख्म के रूप में मानती है, क्योंकि इसी सरकार में लोगों को कलंक दिया गया। सपा का राज्य में खाता भी नहीं खुलने दिया।

सीएम योगी का जताया आभार, मंत्रियों को दिया धन्यवाद

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता रामपुर तिराहा कांड को एक जख्म के रूप में मानती है। उनकी भावनाओं को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश सरकार ने रामपुर तिराहा कांड की जांच के जो आदेश दिये हैं, उसके लिए मैं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताता हूं और इसके लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल और केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का भी सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिलों से जुड़ा हुआ है। सीमांकन हो गया, राज्य अलग हो गये हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोगों के दिल मिले हुए हैं, दिलों में बंटवारा नहीं हुआ है। रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर हम उत्तराखंड के मूल उत्पादों का एक केन्द्र भी यहां पर स्थापित करेंगे। आज महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की भी जयंती हम यहां मना रहे हैं। दोनों महापुरुषों ने देश की अखंडता और सम्पन्नता के लिए काम किया और बलिदान दिया है। हमें उनके आदर्श वाला देश और प्रदेश बनाने का संकल्प लेना है।

नवम्बर में उत्तराखंड में होगी इन्वेस्टर्स समिट


मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा स्मारक शहीदों का धाम है, यहां राज्य बनाने के लिए आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इनके सपनों का ही उत्तराखंड बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देवभूमि का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिस दिशा में आंदोलनकारी सोचते थे, उसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। उत्तराखंड सरकार ने त्वरित न्याय के लिए काम किया और लगातार पैरवी की है। राज्य में अच्छा निवेश मिल रहा है। 12500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। लंदन और बर्मिंघम में निवेश बैठकों का आयोजन किया है। दिल्ली में चार अक्टूबर को निवेश पाने के लिए रोड शो है। आठ और नौ नवम्बर को बड़े निवेश के लिए उत्तराखंड में हम इन्वेस्टर्स समिट करने जा रहे हैं, इसको एक बड़ी ग्राउंड सेरेमनी में बदलने की योजना पर काम हो रहा है। महिला हित में भी हमारी सरकार बड़े काम करते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजना चला रही है।

Next Story