undefined

डीएम को पता चली ड्राइवर की औकात....कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया

डीएम को पता चली ड्राइवर की औकात....कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया
X


शाजापुर। जिला मुख्यालय से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ड्राइवर संगठन से बैठक कर रहे थे। तभी उन्होंने गुस्से में आकर एक ड्राइवर को लताड़ लगाई थी और उन्होंने कहा था कि तुम्हारी क्या औकात है। इस बयान के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाई और उन्हें हटा दिया है। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में ड्राइवर एसोसिएशन ने उग्र आंदोलन किया। जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। इतना ही नहीं कलेक्टर इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछ डाली। इस बात पर ड्राइवर ने कहा कि हम हमारी औकात के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसके वीडियो ने पूरे प्रदेश में जमकर बवाल मचाया। जिसके बाद कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने रात 10 बजे एक वीडियो मीडिया को जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी इंटेंशन किसी को आहत पहुंचाने की नहीं थी। हालांकि अब इस मामले को खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। बता दें कि ड्रायवर्स और उनके संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की बैठक चल रही थी। बैठक में एक व्यक्ति द्वारा बार-बार 03 जनवरी 2024 के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कहीं जा रही थी, जिस पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने उसे शांत करने के लिए थोड़े तल्ख लहजे में यह बात कही है। हालांकि अब उनका कहना है कि बात किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं कही गई थी।

Next Story