HMPV वायरस के 8 केस देश में, सभी बच्चे
X
नयन जागृति7 Jan 2025 12:11 PM IST
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की नागपुर में मंगलवार को HMPV वायरस के दो नए केस सामने आए जिसमें एक 13 साल की लड़की है और एक 7 साल का लड़का मिला है। दोनों बच्चे लगातार सर्दी बुखार था। जब जांच कराई तो पता चला कि दोनों बच्चे एचएमपी वायरस से पॉजिटिव है। हालांकि दोनों की स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे।
Next Story