तमिलनाडु के इस गांव में है कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने का जश्न
कई ग्रामीणों ने बताया कि वे कुछ हफ्ते पहले तक इन कहानियों से अंजान थे, लेकिन अब कमला की उपलब्धि के बारे में जानकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।
तुलासेंद्रापुरम। तमिलनाडु के इस छोटे गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस गांव की छोरी अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने वाली है। कमला हैरिस के पैतृक गांव में कुछ दिनों पहले तक लोग उन्हें जानते नहीं थेट अब उनकी जीत पर वहां जमकर दीवाली मनाई गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि वे कुछ हफ्ते पहले तक इन कहानियों से अंजान थे, लेकिन अब कमला की उपलब्धि के बारे में जानकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।
अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनने जा रही कमला हैरिस की जड़ें तमिलनाडु के तुलासेंद्रापुरम गांव से हैं लेकिन यहां के लोग कुछ समय पहले तक अपनी इस गांव की बेटी की बारे नहीं जानते थे। पिछले दिनों गांव के कुछ लोगों ने आगे आकर बैनर और पोस्टर के जरिए बाकियों को कमला हैरिस के बारे में बताया तो वे गर्व महसूस करने लगे। पिछले कुछ दिनों से गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना किया जा रहा था। लोगों ने इसके लिए रंगोली बनाई और पटाखे भी छुड़ाए जा रहे थे। तुलासेंद्रापुरम गांव के निवासी जे सुधाकरन मन्नारगुडी में ग्रीन सिटी रोटरी के अध्यक्ष भी हैं। सुधाकरन और उनकी पत्नी ने कमला की जीत पर प्राइड परेड भी आयोजित कराई थी जिसके लिए उन्हें स्थानीय टीवी में बुलाकर इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद से ही तुलासेंद्रापुरम गांव सुर्खियों में आया। सुधाकरन ने कमला की जीत के लिए गांव के श्री धर्म सस्था मंदिर विशेष प्रार्थना और अन्नाधनम (भोजन वितरण) का भी आयोजन किया। उन्होंने कहा उन्हें पता चला कि कमला को इडली और सांभर पसंद है। इसलिए मैंने गांव के करीब 500 लोगों को उनकी पसंद का भोजन कराया। एएमएमके के पदाधिकारी मलारवेंधन गांव में पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी। उनका इंटरव्यू कई चैनल में प्रसारित हुआ। इसके बाद राज्य के खाद्य मंत्री आर कामराज और डीएमके तिरुवरूर के जिला सचिव पूंडी के कलईवनन ने गांव में दौरा किया। गांव के ही रहने वाले एसवी रामनन (70) पहले ऐसे शख्स हैं जो कमला की मौसी डाॅ. सरला गोपालन के संपर्क में है। गांव के कुछ और लोगों ने भी आगे आकर कमला की मां श्यामला गोपालन के बचपन के बारे में मीडिया में बताया।