वाहन चाॅर्जिंग स्टेशन के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस, सरकार भी लगाएगी पैसा
चाॅर्जिंग स्टेशन खोलने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं चाॅर्जिंग स्टेशन खोलने में सरकार आपकी मदद भी करेगी।
नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ले लेंगे। इसके चलतेक तमाम स्थानों पर पेट्रोल पंप की जगह चाॅर्जिंग स्टेशन दिखाई देंगे। सड़कों पर करीब 16 लाख ईवी लाने की तैयारी चल रही है। ईवी को चाॅर्ज रखने के लिए चाॅर्जिंग स्टेशन बनाने का ब्ल्यू प्रिंट भी तैयार हो रहा है।
खास बात यह है कि चाॅर्जिंग स्टेशन खोलने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं चाॅर्जिंग स्टेशन खोलने में सरकार आपकी मदद भी करेगी। यह जानकारी बिजली और कौशल विकास राज्यमंत्री आरके सिंह ने राज्यसभा में दी है। सरकार की योजना अनुसार साल 2011 की जनगणना के मुताबिक 40 लाख से ज्घ्यादा की आबादी वाले मेगा शहरों में वरीयता के साथ चाॅर्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इन शहरों से सटे एक्सप्रेसवे-काॅरिडोर और शहरों से लगे 5 प्रमुख नेशनल हाइवे को वरीयता दी जाएगी।