सस्ती हो गई रसोई गैस सिलेंडर
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।
X
नयन जागृति1 Sept 2020 9:11 AM
नई दिल्ली। एक ओर जहां पेट्रोल महंगा होने से लोग परेशान हैं वहीं तेल कंपनियों ने सितंबर महीने के लिए एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके चलते दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सीडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 594 रुपये पर है, हालांकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।
तेल कंपनियों ने देश के अन्य शहरों में भी बिना सब्सीडी वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दूसरी ओर दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2 रुपये घटकर 1133.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता और मुंबई में भी दाम 2 रुपये जबकि चेन्नई में 3 रुपये घटाए गए हैं।
Next Story