मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, खतरे से बाहर
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
X
Dheer Singh16 Oct 2021 2:16 PM IST
नयी दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को डेंगू हुआ है। डा.सिंह की प्लेटलेटस् में वृद्धि हो रही है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को तबीयत खराब होने के बाद 13 अक्टूबर को नयी दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में लाया गया था। डा. सिंह इस साल 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोविड टीका लिया गया। वह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 2009 में एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।
Next Story