खैनी खरीदने को रोक दी चलती ट्रेन
दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था। बिल्ला को खैनी तलब लगी तो भदोही के सराय कंसराय हाल्ट के पास पान मसाले की गुमटी देखकर बिल्ला ने चेन खींच दी।
X
नयन जागृति31 Oct 2020 3:48 PM IST
वाराणसी। नशे के लिए खैन की तलब लगी तो एक युवक ने ट्रेन ऐसे स्टेशन पर रोक दी जहां उसे रूकना ही नहीं था। पांच रुपए की खैनी खरीदने के लिए रेल रोकने वाले इस युवक को आरपीएफ ने हिरासत में लेकर चालान कर दिया।
गोरखपुर का निवासी बिल्ला दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था। बिल्ला को खैनी तलब लगी तो भदोही के सराय कंसराय हाल्ट के पास पान मसाले की गुमटी देखकर बिल्ला ने चेन खींच दी। बिल्ला दौडकर खैनी खरीदकर वापस लौट आया। इस बीच एक यात्री ने आरपीएफ के जवानों को पूरी घटना की जानकारी दी तो आरपीएफ ने बिल्ला को हिरासत में ले लिया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक उस स्टेशन पर खड़ी रही जहां उसका स्टाॅपेज भी नहीं था। आरपीएफ ने यात्री बिल्ला के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूलने के बाद उसे छोड़ दिया।
Next Story