undefined

सदन से बाहर ना जाने पर अड़े निलंबित सांसद, राज्यसभा मंगलवार सुबह तक स्थगित

हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन से बाहर ना जाने पर अड़े निलंबित सांसद, राज्यसभा मंगलवार सुबह तक स्थगित
X

सदन से बाहर ना जाने पर अड़े निलंबित सांसद, राज्यसभा मंगलवार सुबह तक स्थगित

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के सांसदों सहित निलंबित सांसद, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू द्वारा आठ सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान निलंबित सांसद सदन से बाहर ना जाने पर अडे रहे। हालांकि हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

संसद के मानसून सत्र के आठवें दिन है राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। इसके बाद सभापति ने आठ विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया। इन सांसदों के नाम- डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम हैं। निलंबित होने के बाद भी विपक्षी सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते रहे और हंगामा करते रहे। इसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा। हालांकि निलंबित सदस्य सदन से बाहर नहीं जाने पर अड़े रहे। परिणामस्वरूप राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Next Story