साइंस टॉपर बने सीवान के मृत्युंजय कुमार
X
Kuldeep Singh23 March 2024 3:15 PM IST
बिहार- विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार साइंस टॉपर का ताज लड़के को मिला है। विज्ञान संकाय में सबसे आगे सीवान के मृत्युंजय कुमार रहे। सीवान के बड़हरिया के कोइरीगावां स्थित जीएम उच्च विद्यालय-सह-इंटर इंटर कॉलेज के छात्र मृत्युंजय ने कड़ी मेहनत की बदौलत अपने पिता राजेश प्रसाद सहित परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। यह विद्यालय शहर से काफी दूर है। टॉपर्स वेरीफिकेशन के लिए पटना आए मृत्युंजय अभी सीवान में अपने घर नहीं लौटे हैं।
Next Story