सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से जल्द पूछताछ कर सकती है एनसीबी
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में कुछ बॉलिवुड सितारों के भी नाम सामने आए थे।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग ऐंगल को लेकर जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अब सारा अली खां और श्रद्ध कपूर से भी पूछताछ कर सकती है।
एनसीबी ने इस मामले में बॉलिवुड में ड्रग्स के धंधे से जुडे कई लोगों को गिरफ्त में लिया है। लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश के अलावा 2 कथित ड्रग पेडलर्स को भी हिरासत में लिया था। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में कुछ बॉलिवुड सितारों के भी नाम सामने आए थे। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीबी जल्द ही ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में एनसीबी की टीम को कथित तौर पर बताया था कि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी सुशांत सिंह राजपूत की ड्रग पार्टियों में शामिल होती थीं।