पीएम मोदी के लिए ऐतिहासिक है 7 अक्टूबर, इसलिए देवभूमि उत्तराखंड के दौरे के लिए यह दिन चुना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को संवैधानिक पद पर रहने के 20 साल पूरे करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस दिन पीएम उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और संभावना है कि इस ऐतिहासिक दिन को ही वह केदारधाम जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे। इससे पहले न्यूज़18 ने आपको बताया था कि 6 से 10 अक्टूबर के बीच किसी दिन पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा शेड्यूल किया जा रहा था।
अब पीएम मोदी का जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके मुताबिक 7 अक्टूबर को पीएम उत्तराखंड में जोलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगाध आस्था है। अस्सी के दशक में नरेंद्र मोदी ने डेढ़ माह तक केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के बाईं ओर स्थित गरुड़चट्टी में साधना की थी। तब वो हर रोज़ बाबा के दर्शनों के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे। आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने कार्यकाल में चार बार केदारनाथ गए। इससे पहले प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ही दो बार केदार बाबा के दर्शन को पहुंची थीं।