undefined

MAHILA ARAKSHAN---राहुल गांधी को ज्ञान नहीं, वो मौन व्रत रखें

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस नेता को दी गंभीर सलाह, कहा-महिला आरक्षण को विपक्ष उल्टा चश्मा लगाकर देख रहा है, इसलिए गलत नजर आ रहा है, दानिश अली पर टिप्पणी को बताया गलत, कहा-राजनाथ सिंह ने खेद जताया, विधूडी भी माफी मांगेगे।

MAHILA ARAKSHAN---राहुल गांधी को ज्ञान नहीं, वो मौन व्रत रखें
X

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने यहां एक निजी कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। हर क्षेत्र में इस बदलाव को जनता स्वयं महसूस कर रही है। पहले पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ बातें हुआ करती थीं, लेकिन पिछले दस सालों में जमीनी स्तर पर काम हुआ है, तभी तो एक छोटा बच्चा भी हमें आज प्लास्टिक का प्रयोग करने से रोक रहा है, क्योंकि सरकार के काम करने से वो जागरुक है और यही जागरुकता भारत के बदलाव का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के हर काम को विपक्ष उल्टा चश्मा लगाकर देख रहा है। यही कारण है कि हर चीज में गलत नजर आता है। सरकार ने सभी महिलाओं को समान आरक्षण दिया है। महिला आरक्षण में विपक्ष बिना वजह बखेडा खड़ा कर रहा है। रमेश विधुडी के बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है। ऐसे मामलों को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। कनाडा में प्रधानमंत्री बदले जाने की संभावना जताते हुए कहा कि इसके साथ ही वहां पर सभी चीजें ठीक हो जायेंगी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर जानसठ क्षेत्र में उद्योगपति राहुल सिंह की इकोसाॅल एक्सपोर्ट फैक्ट्री का मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि आज भारत बदल रहा है, पिछले दस साल में भारत में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। पहले जो सोचा भी नहीं जा सकता था, आज हो रही है। इन दस साल में पर्यावरण के प्रति जनता के बीच जागरुकता आई है, वो पहले नहीं आई थी। यहां लगने वाला यह प्लांट लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गन्ने के वेस्ट बगास से बहुत चीजें बन रही है। सबसे बढिया टिश्यू इसी बगास से बन रहा है। उन्होंने कहा कि चीन में गन्ना नहीं होता लेकिन वो दूसरे देशों से बगास खरीदकर बगास का निर्यात कर रहा है। उन्होंने उद्यमी राहुल सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यही सोचकर देश में गन्ने की पैदावार को देखते हुए यहां यह डिस्पोजल फैक्ट्री लगाने का काम किया है। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा। बायो डिग्रिडिबल और कमपोजिस्ट है। यह एक अच्छी पहल है। यहां जो डिस्पोजल बनेगा वह बेहतर होगा।

केन्द्रीय मंत्री जनरल सिंह ने कहा कि आज देश का युवा देश में बस रहा है। आज युवा प्रतिभा कनाडा से भी यहां लौट रही हैं। देश में आज व्यापार को सरकारी प्रोत्साहन मिल रहा है। कनाडा में भी पीएम बदलेंगे तो व्यवस्था बदलेगी। बसपा सांसद दानिश अली पर संसद में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के सवाल पर जनरल बोले कि राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली, विधूडी जी भी माफी मांग सकते हैं। ऐसे मामलों को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। मेरा व्यक्तिगत मानना यही है कि आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। महिला आरक्षण बिल का विरोध और इसमें जातिगत आरक्षण की व्यवस्था किये जाने के सवालों और मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष उल्टा चश्मा लगाकर ही सभी चीजों को देख रहा है। महिला आरक्षण बिल में सभी महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है। विपक्ष उसे नहीं देख पा रहा है। राहुल गांधी ने सदन में ही गलत बयान दे दिया है। उनको जानकारी नहीं है। जनरल वीके सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बड़ा होने के नाते मेरी सलाह है कि उनको देश में कुछ दिन मौन व्रत धारण कर लेना चाहिए।

Next Story