undefined

भारत में बना कोरोना संक्रमण का रिकार्ड, एक दिन में 66 हजार से अधिक मरीज

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकडों के मुताबिक एक दिन मंे सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गयी है।

भारत में बना कोरोना संक्रमण का रिकार्ड, एक दिन में 66 हजार से अधिक मरीज
X

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग जितने बेफिक्र नजर आ रहे हैं, इस लाइलाज जानलेवा वायरस की मौजूदगी की स्थिति उतनी ही भयावह होती होती जा रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में नये रिकार्ड बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है, यह संक्रमण पिछले 24 घंटों में पहली बार 66 हजार से अधिक नये मामलों के साथ सामने आया है। राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 56 से ज्यादा लोगों ने इस संक्रमण को उपचार के बाद मात देने का काम किया है, यह संख्या भी पिछली संख्याओं के मुकाबले सर्वाधिक बतायी गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकडों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 56,383 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 16,95,982 लाख पर पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 942 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 47,033 पर पहुंच गयी है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले 9,674 बढ़कर 6,53,622 हो गये हंै। देश में अब सक्रिय मामले 27-27 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 70-77 प्रतिशत और मृतकों की दर 1-96 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1040 घटकर 1,47,820 हो गये तथा 344 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,650 हो गया। इस दौरान 13,408 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 381843 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हंै। आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 2828 बढ़ने से सक्रिय मामले 90,425 हो गये हंै। राज्य में अब तक 2296 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6676 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,61,425 लोग संक्रमणमुक्त हुए हंै। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 737 बढ़ी है और यहां अब 80,351 सक्रिय मामले हंै। मरने वालों का आंकड़ा 112 बढ़कर 3510 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,12,633 लोग स्वस्थ हुए हंै। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 119 बढ़कर 52929 हो गये हंै तथा 5278लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 2,56,313 लोग संक्रमणमुक्त हुए हंै। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 349 बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले 49347 हो गये हंै तथा इस महामारी से 2230 लोगों की मौत हुई है जबकि 84661 मरीज ठीक हुए हंै। सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या 30119 हो गयी है। राज्य में 416 लोगों की मौत हुई है जबकि 59786 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हंै। देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,003 सक्रिय मामले हंै तथा 2203 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 76120 लोग स्वस्थ हुए हंै। तेलंगाना में कोरोना के 22736 सक्रिय मामले हंै और 665 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 63074 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। गुजरात में सक्रिय मामले 14184 हंै तथा 2,713 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 57421 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हंै। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 78 बढ़कर 10946 हो गये हंै। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4153 हो गयी है तथा अब तक 133405 मरीज रोगमुक्त हुए हंै। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1048, राजस्थान में 822, पंजाब में 675, हरियाणा में 503, जम्मू-कश्मीर में 498, ओडिशा में 305, झारखंड में 197, असम में 161, उत्तराखंड में 140, केरल में 126, छत्तीसगढ़ में 109, पुड्डुचेरी में 96, गोवा में 89, त्रिपुरा में 44, चंडीगढ़ में 26, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 12, लद्दाख में नौ, नागालंैड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Next Story