undefined

सचिन पॉयलेट कर सकते है राहुल गाँधी से मुलाकात

सचिन पॉयलेट कर सकते है राहुल गाँधी से मुलाकात
X

राजस्थान में सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व उप मुख़्यमंत्री सचिन पॉयलेट राहुल गाँधी से मुलाकात कर सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पॉयलेट पिछले दो दिन में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल व संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है। जिसके बाद उन्होंने राहुल गाँधी से मिले का समय माँगा हैं। अगले दो दिनों में सचिन पॉयलेट राहुल गाँधी से कर साकेत है मूलकता। बता दे की राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोपों लगा था पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर। हालांकि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीणा ने कहा कि बागी विधायक अगर फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के पक्ष में वोट करते हैं तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

उधर राजस्थान के मुख्या मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजनीति में कई बार नहीं चाहते हुए भी कई बातें माननी पड़ती है। 14 अगस्त से पहले की मुलाकात में यह अटकले लगाई जा रही है की अगर किसी भी फॉर्मूले पर बात बन जाए और पायलट वापसी के लिए तैयार हो जाएं, तो फ्लोर टेस्ट से पहले ही सरकार को सुरक्षित किया जा सकती है।

Next Story