कैंसर को हराने के बाद नए लुक में दिखे संजय दत्त
इसमें संजय के बालों का रंग ‘प्लैटिनम ब्लोंड’ नजर आ रहा है। इसमें वे काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली। संजय दत्त ने कैंसर को मात देने के बाद अपना लुक बदल लिया है। उनका ये नया लुक उनके हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो फैंस ने इसे हाथों हाथ लिया।
मुन्नाभाई यानी संजय दत्त हाल ही में लंग कैंसर को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। इस खतरनाक बीमारी को मात देने के बाद संजय दत्त एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। संजय के हेयर स्टाइलिस्ट आलिम ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें दिखता है कि उन्होंने अपने बालों का स्टाइल काफी बदल लिया है। उनके चाहने वाले इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसमें संजय के बालों का रंग 'प्लैटिनम ब्लोंड' नजर आ रहा है। इसमें वे काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में संजू बाबा की दाढ़ी भी सफेद दिख रही है। वहीं, ब्लू टी-शर्ट और आंखों पर काला चश्मा लगाए संजय दत्त वापस अपनी सामान्य जिंदगी मंे लौटने की तैयारी कर रहे हैं। संजय दत्त के पास इस समय तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जल्द ही संजय यशराज फिल्म्स की शमशेरा में रणबीर कपूर और पृथ्वीराज में भी अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगे। संजय दत्त यश स्टारर केजीएफ 2 में अधीरा की भूमिका में दिखाई देंगे।