कोरोना काल के हीरो सोनू सूद बने एशिया के नंबर 1 सेलेब्रिटी
प्रवासी मजदूरों की मदद को लेकर सुर्खियों में आए सोनू सूद लोगों को उनके घर तक पहुंचाने से लेकर रोजगार मुहैया कराने, परीक्षा देने के लिए सेंटर तक पहुंचने में छात्रों की मदद से लेकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए सोनू सूद लगातार सक्रिय रहे।

नई दिल्ली।कोरोना काल में लाॅकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए मदद कर हीरो बने सोनू सूद अब एशिया की नंबर वन सेलेब्रिटी बन गए हैं।
प्रवासी मजदूरों की मदद को लेकर सुर्खियों में आए सोनू सूद लोगों को उनके घर तक पहुंचाने से लेकर रोजगार मुहैया कराने, परीक्षा देने के लिए सेंटर तक पहुंचने में छात्रों की मदद से लेकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए सोनू सूद लगातार सक्रिय रहे। इन तमाम समाजसेवी कामों की वजह से सोनू सूद का नाम साउथ एशियन सेलेब्रिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर दर्ज हो गया है। अब उन्हें साउथ एशिया का नंबर वन सेलेब्रिटी घोषित किया गया। बड़े-बड़े सितारों को इस लिस्ट में पछाड़कर सोनू ने 50 एशियन सेलेब्रिटीज इन द वल्र्ड की लिस्ट में पहला स्थान बनाया।
यूके के साप्ताहिक न्यूजपेपर इस्टर्न आई द्वारा रिलीज इस लिस्ट में उन कलाकारों के नाम शामिल किए जाते हैं जोक सकारात्मक कामों के जरिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर जगह पाने के बाद सोनू सूद ने खुशी जताते हुए आभार प्रकट किया है। सोनू सूद ने कहा कि जब महामारी शुरू हुई तो मैंने महसूस किया कि यह मेरे देशवासियों की मदद मेरी जिम्मेदारी है, यह मेरे अंदर से मुझे महसूस हुआ। आखिरकार इसीलिए मैं मुंबई आया था। बतौर भारतीय यह मेरी जिम्मेदारी है, जिसे मैने पूरा किया। मुझे लगता है कि लोगों का जो प्यार मुझे मिला, यह लोगों की दुआएं हैं। एक बार फिर से मैं कहना चाहता हूं कि आखिरी सांस तक मैं इस काम को करता रहूंगा।