undefined

एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म के मामले में अनुराग कश्यप को भेजा समन

रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम की तलाश में उसके पास गई थी।

एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म के मामले में अनुराग कश्यप को भेजा समन
X

मुंबइ। बाॅलीवुड की एक एक्ट्रेस के रेप के आरोपों को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। 23 सितंबर को पुलिस ने अनुराग के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इस मामले को लेकर आज मुंबई पुलिस द्वारा अनुराग कश्यप को जारी समन में अभिनेत्री के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार दोपहर 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है। पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने जानकारी दी कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम की तलाश में उसके पास गई थी। आरोप है कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने आॅफिस में मीटिंग के लिए बुलाया। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया। इसके बाद तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story