undefined

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हुआ यह बडा खुलासा, परिजनों से भी होगी पूछताछ!

पिछले दिनों से सुर्खियों में बना सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक और नया मोड आ गया है। एम्स की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हुआ यह बडा खुलासा, परिजनों से भी होगी पूछताछ!
X

नई दिल्ली। पिछले दिनों से सुर्खियों में बना सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक और नया मोड आ गया है। एम्स की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। बताया जाता है कि टीम को बिसरा में किसी तरह का जहर नहीं मिला है। सुशांत की आॅटोप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए 21 अगस्त को डाॅ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में एम्स के पांच डाॅक्टर्स की टीम बनाई गई थी। टीम 20 सितंबर को रिपोर्ट सौंपने वाली थी, लेकिन इसमें 8 दिन की देरी हो गई। ऐसे में सीबीआई की जांच अपने आखरी दौर में है, एम्स के फाॅरेंसिक साइंस विभाग और सीएफएसएल की फाइंडिंग लगभग एक जैसी है। जरूरत पड़ने पर सीबीआई सुशांत के परिवार वालो से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा सुशांत के साथ रहने वाले लोगों ने जांच में कई अहम जानकारी दी है। एफआईआर में दर्ज किसी के नाम को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है।

Next Story