सिक्कम के तीन मंत्री, दो विधायक कोरोना पाॅजिटिव
विधानसभा का सत्र 21 सितम्बर से शुरू हो रहा है ऐसे में 32 में से 27 सदस्यों के ही सदन की कार्यवाही में शामिल होने की संभावना है।
X
नयन जागृति19 Sept 2020 1:20 PM IST
गंगटाॅक। सिक्कम के तीन मंत्रियों और दो विधायकों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। विधानसभा का सत्र 21 सितम्बर से शुरू हो रहा है ऐसे में 32 में से 27 सदस्यों के ही सदन की कार्यवाही में शामिल होने की संभावना है।
स्वास्थ्य सचिव पेम्पा टी भुटिया ने शिनवार को यह जानकारी दी। श्री भुटिया ने कहा किकृकृषि मंत्री लोक नाथ शर्मा , ऊर्जा मंत्री एम एन शेरपा, वन मंत्री कर्मा लोडे भुटिया और विधायक फारवंती तमांग तथा टी टी भुटिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। विधानसभा सत्र के शुरू होने के पहले एहतियातन सभी विधायकों और सुरक्षाकर्मियों की शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में कोरोना की जांच कराई गई थी।
Next Story