वाह मोदी जी अपने लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों के लिए बुलेट प्रूफ ट्रक भी नहींः राहुुल
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था कि पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए 30,00,000 गरम कपड़े, 60,00,000 जैकेट, दस्ताने, 67,20,000 जूते, 16,80,000 आॅक्सिजन सिलिंडर खरीदे जा सकते थे।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए एक ओर जहां प्रधानमंत्री 8400 करोड के विमान में घूम रहे हैं, वहीं सेना के जवानों के लिए बुलेटप्रूफ ट्रक तक उपलब्ध नहीं हैं।
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सेना के मामले को लेकर उनकी आलोचना की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक में सेना के कुछ जवान बैठे हैं और आपस में बात कर रहे हैं। इनमें एक जवान कहता है कि नाॅन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने लिखा है कि हमारे जवानों को नाॅन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज! क्या यह न्याय है?
इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था कि पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए 30,00,000 गरम कपड़े, 60,00,000 जैकेट, दस्ताने, 67,20,000 जूते, 16,80,000 आॅक्सिजन सिलिंडर खरीदे जा सकते थे।