undefined

ओवैसी की चुनौती : योगी को अगले चुनाव में नहीं बनने दूंगा मुख्यमंत्री

ओवैसी की चुनौती : योगी को अगले चुनाव में नहीं बनने दूंगा मुख्यमंत्री
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सरगर्मी के बीच ओवैसी यूपी में ताल ठोंकने निकल गये हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देंगे. ओवैसी के इस बयान के पलटवार में सीएम योगी ने उन्हें बड़ा नेता बताते हुए और उनकी चुनौती को स्वीकार भी कर लिया. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बया के बारे में एक टीवी चैनल से बात करते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि यूपी में इस बार भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि ओवैसी एक बड़े नेता हैं, लेकिन वह भूल रहे हैं कि यूपी के अंदर वह बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते क्यों कि भाजपा यहां अपने मूल्यों और मुद्दों के साथ चुनाव लड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर वो फिर भी चुनौती दे रहे हैं तो हम उसे स्वीकार करते हैं.

Next Story